उदय दिनमान डेस्कः राजगढ़ जिले की हरिपुरा जागीर गांव की रहने वाली 100 वर्षीय मांगी बाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की योजनाओं से इतना ज्यादा प्रभावित हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान मान लिया है। मांगी बाई ने भगवान की तस्वीर के पास ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई हुई है। वह रोजाना सुबह उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के दर्शन करती हैं।
मांगी बाई का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ऐसी कई योजनाएं चलाई हैं, जिसका सीधा लाभ उनको मिल रहा है, जिससे उनके जीवन में काफी बदलाव आया है। मांगी बाई का कहना है कि उन्होंने भगवान को कभी नहीं देखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में ही भगवान देखे हैं। वे पीएम मोदी को अपना लाल भी कहती हैं तो और उन्हें लंबी उम्र की दुआ भी देती हैं।