15 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया

टिहरी: मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार मा. उत्तराखण्ड़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वाधान में कल शनिवार को जनपद टिहरी गढ़वाल के जिला न्यायालय एवं बाहय न्यायालयों/राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया। जनपद टिहरी गढ़वाल में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 373 वादों का निस्तारण रूपये 1,14,50,519/-(एक करोड़ चैदह लाख पचास हजार पाॅच सौ उन्नीस) की धनराशि के सुलह समझौते पर किया गया है।

सिविल जज (सी0डि0)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल ममता पंत ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादो का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया जैसे फौजदारी के शमनीय मामले, राजस्व सम्बन्धित मामले, धारा 138 एन.आई एक्ट सम्बन्धित मामले, विद्युत एवं जलकर मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धित मामले, वेतन भत्तों एवं सेवानिवृत्त से संबंधित मामले, श्रम सम्बन्धित मामले, दीवानी वाद, वैवाहिक वाद, घरेलू हिंसा वाद, एवं बैंक एवं ऋण वसूली से सम्बन्धित मामले एवं अन्य ऐसे मामले जो सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित हो सकें।

उन्होंने बताया कि मा. जिला न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल योगेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित कुल 08 बैचों के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में मा. जिला न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल योगेश कुमार गुप्ता की बैंच द्वारा कुल 04 वादों का निस्तारण सुलह समझौते पर किया गया। मा. कुटुम्ब न्यायालय टिहरी गढ़वाल प्रदीप कुमार मणि की बैंच द्वारा कुल 15 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया।

मा. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल विनोद कुमार बर्मन की बैंच द्वारा कुल 107 वादों का निस्तारण सुलह समझौते पर किया गया। सीनियर सिविल जज टिहरी गढ़वाल रीतिका सेमवाल की बैंच के द्वारा कुल वादों 14 का निस्तारण किया गया तथा अपर सीनियर सिविल जज टिहरी गढ़वाल अविनाश कुमार श्रीवास्तव की बैंच द्वारा कुल 15 वादों का निस्तारण सुलह समझौते पर किया गया। सिविल जज नई टिहरी निशा देवी की बैंच द्वारा कुल 12 वादों का निस्तारण सुलह समझौते पर किया गया।

बाह्य न्यायालय सिविल जज नरेन्द्रनगर शम्भू नाथ सिंह सेठवाल की बैंच द्वारा कुल 88 वादों का निस्तारण सुलह समझौते पर किया गया। बाह्य न्यायालय सिविल जज कीर्तिनगर शैलेन्द्र कुमार यादव की बैंच द्वारा कुल 03 वादों का निस्तारण सुलह समझौते पर किया गया। प्री-लिटिगेशन स्तर पर कुल 105 वादों का निस्तारण रू0 23,85,284/- धनराशि के सुलह समझौते पर किया गया एवं उपजिलाधिकारी टिहरी द्वारा कुल 10 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *