21 साल की हूर परी !

नई दिल्लीः 24 अगस्त से बिग बॉस के 19वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस बार बिग बॉस के घर में हर सीजन के मुकाबले कई बदलाव हुए हैं. शो की थीम राजनीति के इर्द-गिर्द रखी गई है. इस बार बिग बॉस के घर में एक्टर से लेकर इंफ्लुएंसर्स और सिंगर से लेकर बिजनेमवुमन तक नजर आ रही हैं.

डब्बू मलिक के बेटे अमाल मलिक अपने परिवार से सारे रिश्ते-नाते तोड़ने के बाद खबरों में आए थे. सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक यूं तो काफी रईस खानदान से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता डब्बू मलिक जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर हैं और उनके भाई अरमान मलिक के गाने लोगों के दिल जीत लेते हैं. अमाल मलिक की नेटवर्थ करीबन 3.7 करोड़ है.

अशनूर कौर- टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी छाप छोड़ चुकी हैं. रणबीर कपूर से लेकर अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल के साथ काम कर चुकीं अशनूर सोशल मीडिया का बड़ा नाम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस की नेटवर्थ 7 करोड़ है.

तान्या मित्तल: एक यंग इंडियन बिजनेसवुमन, मॉडल और TEDx स्पीकर हैं. उनकी नेट वर्थ लगभग 2 करोड़ रुपए है.आवेज दरबार: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस गौहर खान के देवर आवेज दरबार भी बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं. वो ईस्माइल दरबाना और फरजाना के बेटे हैं. आवेज की नेटवर्थ 12 करोड़ रुपए है.

नगमा मिराजकर: एक और लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर. उनकी नेट वर्थ लगभग 10 करोड़ रुपए हैं.नेहल चुडासमा: वह एक मॉडल और मिस डीवा गुजरात 2018 हैं. ब्यूटी क्वीन की नेटवर्थ करीबन 1 करोड़ रुपए है.बसीर अली- स्प्लीट्सविला 10 के विनर और कुंडली भाग्य एक्टर बसीर अली की नेटवर्थ 2.5 मिलियन डॉलर्स है.

गौरव खन्ना: लोकप्रिय टीवी एक्टर जिन्होंने पॉपुलर शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार अदा कर बेशुमार लोकप्रियता हासिल की. वो 8 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.नतालिया जानोसेक: उनकी नेट वर्थ 2025 में लगभग $15 मिलियन है. वो पोलैंड की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल हैं.मृदुल तिवारी: लोकप्रिय यूट्यूबर की नेट वर्थ 7 करोड़ रुपए है. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *