इजराइल के हमले में 6 बच्चे समेत 24 की मौत, 203 घायल

गाजा सिटी: इजराइल और फिलीस्तीन के बीच जारी तनाव (Isreal Palestine Tension) लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों तरफ से रॉकेट चल रहे हैं। लगातार दूसरे दिन इजराइली रॉकेटों ने गाजा के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। वहीं, फिलीस्तीन के रॉकेट दक्षिणी इजराइल में गिरे हैं।

इजराइल के हवाई हमलों ने गाजा में सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया। कई घर तबाह हो गए हैं। वहीं, फिलीस्तीनी रॉकेट दक्षिणी इजराइल के इलाकों को निशाना बना रहे हैं। इससे 14 माह बाद एक बार फिर इस क्षेत्र में तनाव गहराने के आसार जताए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली हमले में अब तक 6 बच्चों समेत 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 203 लोग घायल हो गए हैं।

इजराइल की ओर से लगातार रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं। इजराइली लड़ाकू विमानों ने गाजा के चार रिहायशी भवनों को निशाना है। वहां लगातार हमले किए जा रहे हैं। इसके बारे में कहा जा रहा है कि वहां पर कथित तौर इस्लामिक जिहादियों को पनाह दी गई है। शनिवार को हवाई हमले में एक कार चपेट में आई। इसमें एक 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए। इजराइली विमानों ने कथित इस्लामी जिहादियों के घर पर दो बम गिराए।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि दो दिनों के हमलों के दौरान छह बच्चों सहित कम से कम 24 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 203 घायल हुए हैं। दावा किया गया है , इजराइल में 400 से अधिक रॉकेट लॉन्च किए गए। इसमें से अधिकांश को इंटरसेप्ट कर किया गया। हवाई हमलों के सायरन को बजाया जा रहा है। लोगों को शेल्टर में भेजा गया है। इजराइली एंबुलेंस सेवा की ओर से दावा किया गया है कि गंभीर रूप से घायल या मरने वालों के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं है।

इजरायल ने इससे पहले शुक्रवार को गाजा पर कई हवाई हमले किए थे। इसमें हमास के एक वरिष्ठ कमांडर समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य के घायल होने की सूचना थी। फलस्तीन के अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई। इजरायल ने कहा है कि कब्जे वाले पश्चिमी तट में इस सप्ताह के प्रारंभ में एक वरिष्ठ फलस्तीनी विद्रोही की गिरफ्तारी के कारण बढ़े तनाव के बीच उसने शुक्रवार को गाजा पर हमला किया। फिलीस्तीनी हमले के बाद मामला और बढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *