छात्र पर जानलेवा हमले के मामले में 25 हिरासत में

देहरादून:  इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करने को लेकर दो माह पुरानी रंजिश के चलते एसजीआरआर विवि के एक हिंदू छात्र पर जानलेवा हमले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने 25 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इनमें वह हमलावर भी शामिल है जिसने छात्र पर हमला किया था।

पुलिस हमलावरों से पूछताछ कर रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। दूसरी ओर घटना को लेकर पुलिस ने उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है। घटना में कुछ मुस्लिम संगठनों का हाथ होने की भी संभावना है। ऐसे में इंटेलीजेंस व एलआइयू भी अपने स्तार से मामले की जांच कर रही है।

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती छात्र अमन भंडारी की हालत में सुधार बताया जा रहा है। उसकी मेडिकल रिपोर्ट में 10 से 12 चोटें सामने आई हैं। हमलावरों ने पंच, कड़े व किसी नुकीली वस्तु से अमन के सिर पर वार किया, जिससे उसके सिर पर गहरे घाव बने हैं।

हमलावरों में अमन के कालेज के कुछ पूर्व व कुछ वर्तमान छात्र भी बताए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि घटना में जिस किसी का भी हाथ होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्याभूषण नेगी को मामले की तत्काल जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए गए हैं।

हरिद्वार बाईपास स्थित सरस्वती विहार निवासी अमन भंडारी बीते गुरुवार शाम करीब चार बजे छुट्टी के बाद कालेज से बाइक से घर जा रहा था। तभी कालेज गेट से कुछ दूरी पर घात लगाए बैठे स्कूटी सवार तीन युवकों ने टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। इससे पहले कि अमन संभल पाता, एकाएक वहां धारदार हथियार व लाठी-डंडों से लैस करीब डेढ़ दर्जन युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

अमन के सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए गए, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। संस्थान से बाहर आ रहे अन्य छात्र जब तक उसे बचाने के लिए दौड़े, तब तक हमलावर फरार हो गए। छात्रों ने गंभीर रूप से जख्मी अमन को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया।

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि छात्र अमन भंडारी पर हमला करने वाले कुछ हमलावर एसजीआरआर विवि पहुंचे हैं, जिसकी सूचना पाकर वह तत्काल विवि पहुंच गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वहां नारेबाजी भी की। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाया कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है तो इसके बाद वह वापस चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *