नदी में नहाते समय साले-जीजा समेत 4 डूबे

गोरखपुर। गोरखपुर जिले के बेलघाट क्षेत्र के मकरहा गांव निवासी सर्वदानंद गुप्ता के दो पुत्र सचिन व अमित जीजा विवेक व एक रिश्तेदार के साथ सरयू नदी में नहाते समय डूब गए। उन्हें डूबते देख आसपास खड़े ग्रामीणों ने अंबेडकर नगर जिले के राजेसुलतानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरिया निवासी विवेक गुप्ता और शुभम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बेलघाट व अंबेडकर नगर पुलिस गोताखोरों के साथ लापता किशोरों की तलाश कर रही है।

सर्वदानंद मनौती पूरा करने के लिए पत्नी सरिता व बच्चों के साथ कम्हरिया घाट कड़ाही चढ़ाने गए थे। वहां पर उनके दामाद विवेक और रिश्तेदार शुभम भी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार जब कार्यक्रम में व्यस्त हो गया तो सर्वदानंद के दोनों पुत्र जीजा व रिश्तेदार के साथ सरयू नदी में नहाने चले गए और गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। उन्हें डूबता देख ग्रामीणों ने कूदकर विवेक व शुभम को बाहर निकालकर अंबेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज अस्पताल भिजवाया।

वहीं सचिन व अमित की तलाश जारी है। सर्वदानंद के तीन पुत्र और एक पुत्री है। पुत्री की शादी अंबेडकर नगर के रहने वाले विवेक से एक वर्ष पहले हुई है। बेलघाट थाना प्रभारी कमलेश के अनुसार दोनों किशोरों का पता नहीं चल सका है। रविवार को रात होने से गोताखोर की टीम लौट गई थी। सोमवार की सुबह से दोबारा खोजबीन की जा रही है।

जैनपुर गांव के प्यारेपुर गांव में रविवार की रात झोला में रखकर तालाब में फेंका गया नवजात का शव मिला। गुलरिहा पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि रात आठ बजे प्यारेपुर निवासी दयानंद सिंह ने फोन कर बताया कि उनके तालाब में नवजात का शव मिला है जो एक दिन पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *