पौड़ी: प्रदेश के सहकारिता, प्रोटोकाल, दुग्ध विकास तथा उच्च शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने आज औद्यानिकी विश्वविद्यालय भरसार पौड़ी गढ़वाल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को चेंक वितरण किया। उन्होने अपने पूर्व प्रस्तावित भ्रमण एवं जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्या सुनी एवं निस्तारण किया। जबकि उज्जवला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को गैस वितरण किया। वहीं निर्माण खंड लोनिवि पाबौ के कार्यालय तथा राजकीय महाविद्यालय पाबौ के भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि निरीक्षण किया।
मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने अपने विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नौठा, सैंजी एवं चपलोड़ी आदि गांवों में भ्रमण कर लोगों की समस्या सुनी तथा ग्रामवासियों की विभिन्न मांगों का निराकरण किया। उन्होने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए, लाभ लेने को कहा। कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार ने सभी को ध्यान में रखते हुए विकास परक योजना चलायी है। जबकि ग्रामीण कास्तारों के लिए सहकारिता एवं डेरी विकास से आत्मनिर्भर एवं आर्थिकीय संवर्द्धन में बढ़ावा देने के लिए योजना चलायी है।
उन्होने राजकीय इंटर कालेज पाबौ में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को रसोई गैस वितरण किया तथा उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा इण्टर एवं हाई स्कूल में राजकीय इंटर कालेज पाबौ/पैठाणी के करीब 40 मेधावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का चैक वितरण कर सम्मानित किया। इसके उपरान्त उन्होने निर्माण खंड लोनिवि पाबौ के कार्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय पाबौ के भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मातबर सिंह रावत, अध्यक्ष ग.म.बहु.सह.लि. सम्पत सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ‘कुटी‘, मण्डल अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, भैंरो सिंह गुंसाई सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं आम जनमानस उपस्थित थे।
प्र.नगर सेवायोजन अधिकारी पौड़ी ने बताया कि दिनांक 09 सितम्बर, 2019 से नगर सेवायोजन कार्यालय पौड़ी जो कि स्थापना से गौरी भवन पावर हाउस मोहल्ला पौड़ी में संचालित था, अब विकासखण्ड कार्यालय पौड़ी के समीप जिला कमान्डेन्ट होमगार्ड कार्यालय के भूतल पर स्थानान्तरित कर संचालित किया जायेगा।
उन्होंने नगर सेवायोजन कार्यालय के क्षेत्रान्तर्गत निवासित समस्त अभ्यर्थियों को, जो रोजगार कार्यालय में पंजीकरण, नवीनीकरण एवं अन्य किसी भी प्रकार की रोजगार संबंधी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें दिनांक 09 सितम्बर, 2019 से विकासखण्ड कार्यालय पौड़ी के समीप जिला कमान्डेन्ट होमगार्ड कार्यालय के भूतल पर संचालित नगर सेवायोजन कार्यालय पौड़ी से सम्पर्क करने को कहा।