400 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं

कीव:यूक्रेन ने ऑपरेशन स्पाइडर वेब के जरिए ड्रोन हमला कर रूस को बड़ा नुकसान पहुंचाया था। ये नुकसान इतना बड़ा था कि इससे रूसी वायुसेना की ताकत आधी रह गई और लंबी दूरी में जाकर हमला करने की रूस की ताकत बुरी तरह प्रभावित हुई। अब रूस बदले के तौर पर यूक्रेन पर भीषण हमले कर रहा है।

ऑपरेशन स्पाइडर वेब से बौखलाए रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया। रूस ने पूरे देश में 400 से अधिक ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं। इस दौरान कम से कम छह लोगों के मारे जाने की खबर है। दर्जनों अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। हमले में लगभग पूरा यूक्रेन निशाना बना, जिसमें कीव, लविवि और सुमी सहित नौ इलाके प्रभावित हुए।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इसे युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे बड़े हमलों में से एक बताया। यूक्रेनी राज्य आपातकालीन सेवा के मुताबिक, कीव में तीन अग्निशामक मारे गए, लुत्स्क में दो नागरिक मारे गए और चेर्निहिव में एक अन्य व्यक्ति मारा गया।

हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने रात भर के हमले में 400 से अधिक ड्रोन और 40 मिसाइलों का इस्तेमाल किया। यह युद्ध के बाद से सबसे बड़े हमलों में से एक है। उन्होंने कहा कि मॉस्को के हमले में 80 लोग घायल हुए और यूक्रेन के लगभग पूरे क्षेत्र को निशाना बनाया गया, जिसमें पश्चिम में ल्वीव से लेकर उत्तर-पूर्व में सुमी तक के नौ इलाके शामिल हैं।

हालांकि, रूस ने तीन साल से जारी युद्ध में यूक्रेन पर लगभग हर दिन हमला किया है, लेकिन यूक्रेन पिछले रविवार से ही जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार था। दरअसल, कीव ने हाल ही में ऑपरेशन स्पाइडर वेब को अंजाम दिया था, जिसमें रूस के एक तिहाई से अधिक रणनीतिक क्रूज मिसाइल वाहकों पर हमला किया गया था।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके हमले कीव के आतंकवादी कृत्यों के जवाब में थे।इस बीच बुधवार को अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि मॉस्को को कीव के हमले का जवाब देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *