पहाड़ी धसकने से 5 घर मलबे में दबे

मुंबई । राजधानी मुंबई के अंधेरी पूर्व स्थित चकाला इलाके में पहाड़ी का एक हिस्सा धसकने से रामबाग सोसाइटी के पांच 5 घर मलबे में दब गए। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इसकी सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने में जुटे हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम ने रामबाग सोसाइटी के 165 घरों को खाली करवाना शुरू कर दिया है। इन लोगों को चकाला में ही सुरक्षित स्थल पर शिफ्ट किया जा रहा है।

बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि चकाला में रामबाग सोसाइटी तकरीबन 25 साल पहले बनाई गई थी। इसी सोसाइटी के पास चकाला पहाड़ी है। बीएमसी की ओर से इस सोसाइटी के लोगों को बारिश से पहले ही सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन सोसाइटी के लोग अपना जान जोखिम में डालकर इसी जगह पर रह रहे थे।

सोमवार रात करीब 02 बजे पहाड़ी का एर हिस्सा धसककर रामबाग सोसाइटी के पांच घरों पर गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। मौके पर लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट करने और मलबा हटाने का काम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *