5 लाख लोग बिना बिजली रहने को मजबूर

कीव: यूक्रेन की पोर्ट सिटी ओडेसा में एक इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन में खतरनाक आग लगने से वहां पूरा सिस्ट्म ठप पड़ गया है। करीब 5 लाख लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। अधिकारियों का कहना है कि इसे ठीक करने में कई हफ्ते भी लग सकते हैं।

इस बीच यूक्रेन ने तुर्किये से मदद की गुहार लगाई है। उससे ब्लैक सी के जरिए हाई पावर जनरेटर भेजने को कहा है। ओडेसा में कड़कड़ाती ठंड पड़ने से पारा माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया है। इस दौरान बिजली न होने से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है।

स्टेट ग्रिड ऑपरेटर के CEO वोलदिमिर कुद्रत्सकी ने बताया कि सारा सामान पहले ही रूस के हमलों से कमजोर हो चुका था अब आग लग जाने से वो बिल्कुल भी इस्तेमाल करने के लायक नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि अगर रूस अब और हमले कर देता है तो हालात और भी बदतर हो जाएगी।

वहीं यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल ने आदेश दिए हैं कि हाई पावर जनरेटर्स को देश के दूसरे इलाकों से जैसे भी संभव हो जल्द से जल्द ओडेसा भेजा जाए। उन्होंने देश के विदेश मंत्री को भी कहा कि वो तुर्किये से अपील करें कि वो पावर शिप वैसल के जरिए उन तक पावर प्लांट्स भी भेजें।

वहीं जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि जंग के मैदान में हालात मुश्किल होते जा रहे हैं। रूस लगातार अपने सैनिकों को लड़ाई में झोंक रहा है। उन्होंने यूक्रेन के बाखमुत, वुलहेदार और लिमन में हालातों को बेकाबू बताया।

दरअसल काफी समय से रूस प्राइवेट आर्मी ग्रुप वैगनर के साथ बाखमुत में ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। साथ ही इस इलाके को अपने कब्जे में करने लेने का दावा भी कर चुका है। यूक्रेन का कहना है अब वो वुलहेदार इलाके में भी तेजी से कब्जा करने की कोशिश में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *