अमेरिका में प्लेन क्रैश से 6 की मौत,एक घंटे तक जलता रहा विमान

कैलिफोर्निया: अमेरिका के कैलिफोर्नियो में शनिवार को प्लेन क्रैश हो गया। इसमें सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई। ये इलाके में पिछले एक हफ्ते में हुआ दूसरा बड़ा विमान हादसा है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह 4:15 बजे फ्रेंच वैली एयरपोर्ट के पास मुरिएटा कस्बे में हुआ।हादसा कैसे हुआ इसकी भी जांच अभी जारी है। हालांकि, जांच अधिकारियों को शक है कि हादसा धुंध के चलते रनवे नहीं दिखने की वजह से हुआ होगा। पायलट ने लैंडिंग एरिया से पहले ही प्लेन को लैंड कराने की कोशिश की।

स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि विमान सेसना सी 550 बिजनेस जेट था, जिसने लास वेगास के हैरी रीड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रैश होने के एक घंटे और 15 मिनट तक विमान में आग लगी रही। जिससे वहां एक एकड़ यानी 43.5 हजार स्क्वायर फीट में आग लग गई।अभी तक यह नहीं बताया गया है कि प्लेन में सवार लोग कौन थे। रिवर साइड काउंटी के शेरिफ डिपार्टमेंट ने बताया कि जब तक उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची तब तक प्लेन पूरी तरह से जल चुका था।

इससे पहले मंगलवार को भी एक सेसना जेट फ्रेंच वैली एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 3 बच्चे घायल हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक व्यक्ति ने अपने बच्चों के साथ उड़ान भरी थी। पायलट के तौर पर उसकी ट्रेनिंग पूरी भी नहीं हुई थी।अमेरिका में प्लेन क्रैश, भारतीय मूल की महिला की मौत:कॉकपिट में आग लगने के बाद हादसा, बेटी और पायलट बुरी तरह से झुलसे

अमेरिका के न्यूयॉर्क में रविवार को हुए प्लेन क्रैश में एक भारतीय मूल की महिला की मौत हो गई। जबकि उसके बेटी और पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हादसा प्लेन के कॉकपिट में आग लगने से हुआ है। प्लेन लॉन्ग आइलैंड के पास क्रैश हुआ बताया जा रहा है। इस हादसे में मरने वाली महिला की पहचान 63 साल की रोमा गुप्ता के तौर पर हुई है।

अमेरिका के अलबामा में एक ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। हेलिकॉप्टर अलबामा-टेनेसी बॉर्डर के पास हाईवे 53 पर हंट्सविल शहर से करीब 10 मील की दूरी पर क्रैश हुआ।जानकारी के मुताबिक, ये टेनेसी नेशनल गार्ड का UH-60 हेलिकॉप्टर था जो रूटीन ट्रेनिंग पर था। मैडिसन के पुलिस अधिकारियों को अमेरिकी समय के मुताबिक करीब 3 बजे 911 पर हादसे की सूचना मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *