गोवा। गोवा के शिरगांव मंदिर में शुक्रवार को वार्षिक जात्रा (धार्मिक जुलूस) के दौरान भगदड़ मच गई। इस घटना में 6 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है और 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
यह हादसा तब हुआ जब भारी भीड़ के बीच अफरातफरी फैल गई, इसके बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि हालात बेहद डराने वाले थे और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते-पड़ते बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे।
घटना की जानकारी पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को दी गई और वे तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के मुताबिक, घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
धार्मिक जुलूस के दौरान भगदड़ कैसे मच गई, इस बारे में अभी अधिकारियों ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, भीड़ ज्यादा होने के कारण और उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार है।