जापान में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन में 6 लोग लापता, उफान पर नदियां, मुश्किल में जिंदगी

उदय दिनमान डेस्कः सिर्फ भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में ही नहीं, बल्कि जापान में भी भीषण और मूसलाधार बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। बाढ़ के कहर से भूखस्खलन भी तेजी से हो रहा है। इससे जापान में जलजला आ गया है। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।

ताजा घटना में दक्षिण-पश्चिम जापान में मूसलाधार बारिश से बाढ़ आने और भूस्खलन होने के कारण सोमवार को कम से कम छह लोग लापता हो गए। इन लोगों की तलाश की जा रही है। मगर अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। इस बीच इलाके में फंसे 17 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।

आधिकारिक सूचना के अनुसार क्युशु और चुगोकु क्षेत्रों में सप्ताहांत से हो रही बारिश के कारण कई नदियों में भयंकर बाढ़ आ गई है और भूस्खलन की भी खबरें हैं। इसके कारण सड़कें अवरुद्ध हो गयी हैं, ट्रेन की आवाजाही पर असर पड़ा है तथा कुछ इलाकों में जल आपूर्ति बाधित हुई है,

जिसके चलते सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने फुकुओका और ओइता प्रांतों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को कहा गया है।

जापान में बारिश का आलम यह है कि सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं और इससे लोगों की जिंदगी मुश्किल में फंस गई है। नदी के तट पर तथा पर्वतीय इलाकों में रह रहे लोगों से अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपील की है। संवेदनशील इलाकों में रह रहे 17 लाख से अधिक निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया गया है।

दमकल और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि कम से कम छह लोग लापता हैं। जापान के सरकारी प्रसारणकर्ता ‘एनएचके टेलीविजन’ पर प्रसारित फुटेज में उफान पर बह रही यामाकुनी नदी का पानी ओइता प्रांत के याबाकेई शहर में एक पुल के ऊपर से बहता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *