65 दिन में खेले जाएंगे आईपीएल के 74 मुकाबले

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिए तैयार है। देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में जाकर मैचों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा।

आईपीएल के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे। स्टेडियम की क्षमता के 25 फीसदी दर्शक ही मैच देखने के लिए स्टेडियम में जा पाएंगे। दो नई टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कमान रवींद्र जडेजा को सौंप दी है। धोनी सीजन में इस बार बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे। टीम चार खिताब जीत चुकी है और उसकी नजर पांचवीं बार चैंपियन बनने पर है।

मुंबई इंडियंस: आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस एक बार फिर से खिताब जीतने के लिए उतरेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने सर्वाधिक पांच खिताब अपने नाम किए हैं। इस बार हिटमैन की टीम छठी बार चैंपियन बनने के लिए उतरेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आईपीएल की बड़ी टीमों में शामिल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। इस बार विराट कोहली कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे। उन्होंने खुद ही कप्तानी छोड़ दी थी। फाफ डुप्लेसिस टीम की कमान संभालेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद: 2016 में चैंपियन बनने वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल की छुपा रुस्तम है। टीम को हमेशा लोग कम आंकते हैं, लेकिन ये सबको चौंकाते हुए आगे बढ़ जाती है। इस टीम के साथ डेविड वॉर्नर नहीं होंगे। केन विलियमसन कप्तानी करेंगे।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: आईपीएल की नई फ्रेचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स से सबको काफी उन्मीदें हैं। कागज पर टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। केएल राहुल कप्तान तो दो बार आईपीएल जीतने वाले गौतम गंभीर टीम के मेंटर हैं।

पंजाब किंग्स: आईपीएल की सबसे अनलकी टीम कही जानी वाली पंजाब किंग्स ने एक बार फिर से कप्तान बदला है। मयंक अग्रवाल टीम के कप्तान होंगे। पिछले दो सीजन में कप्तान रहने वाले केएल राहुल ने टीम का साथ छोड़ दिया है।

कोलकाता नाइटराइडर्स: दो बार आईपीएल जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने एक बार फिर से अपना कप्तान बदला है। 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक ले जाने वाले श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान होंगे। उनसे फ्रेंचाइजी को बड़ी उम्मीदें हैं।

राजस्थान रॉयल्स: 2008 में चैंपियन बनने वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले कुछ सीजन ठीक नहीं रहे हैं। युवा कप्तान संजू सैमसन पर फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। देखना है कि उनकी कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन कर पाती है।

गुजरात टाइटंस: आईपीएल की दूसरी नई टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या है। वे खुद को साबित करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। पिछले कुछ महीनों से हार्दिक चोटिल चल रहे हैं। अगर हार्दिक फॉर्म में आ गए तो गुजरात की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आएगी।

दिल्ली कैपिटल्स: पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ तक पहुंचाने वाले युवा कप्तान ऋषभ पंत इस बार भी कमाल दिखाना चाहेंगे। पंत खुद आक्रामक बल्लेबाज हैं और कागजों पर उनकी टीम भी काफी आक्रामक दिख रही है। उनके पास रिकी पोंटिंग जैसा तेज तर्रार कोच भी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *