न विराट, न रोहित और न बुमराह, फिर भी जीता भारत

नई दिल्लीः ‘2021 में गाबा का घमंड’ टूटा था. अब चार साल बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन का गुरूर चकनाचूर किया है. तब ऑस्ट्रेलिया को एक ऐसी टीम ने हराया था, जिसमें न तो विराट थे और न बुमराह. इस बार भी कहानी कुछ ऐसी ही है. भारत ने अपने स्टार प्लेयर्स के बिना एक युवा कप्तान और नए चेहरे के साथ वहां तिरंगा फहराया, जहां आजतक हम जीते नहीं थे. जीत भी कोई ऐसी-वैसी नहीं ऐतिहासिक. रन के लिहाज से विदेशी सरजमीं पर भारत की सबसे बड़ी जीत.

बर्मिंघम के एजबेस्टन में रविवार को भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रन के विशाल अंतर से हरा दिया. 58 साल पुराने मिथक को तोड़ने के लिए टीम के पास कोई स्टार नहीं था. दौरे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा का अचानक संन्यास और बुमराह के वर्कलोड के चलते मैच न खेलने के बावजूद नए-नवेले कप्तान शुभमन गिल ने जीत दिला दी.

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा रही थी, लेकिन आकाशदीप ने मैच का रूख बदलने वाले स्पैल डालकर इस सोच को पूरी तरह बदल दिया. बिहार के सासाराम जिले के रहने वाले आकाशदीप ने पहली पारी में चार तो दूसरी पारी में छह विकेट लेकर अंग्रेजों के पैर हिला दिए.

इस जीत की नींव तो कप्तान शुभमन गिल ने ही रखी, जिन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर रनों का अंबार लगाया. इसी के साथ गिल SENA देशों में दोहरा शतक जमाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने. इतना ही नहीं उनसे पहले किसी ने आजतक एक मैच में 400+ भी नहीं बनाए थे.

मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल सात विकेट लिए. पहली पारी में गेंदबाजी का नेतृत्व करते हुए उन्होंने इंग्लैंड को 407 रन ही बनाने दिए थे, उन्होंने दूसरी पारी में शानदार कैच लपके. बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने एक सीनियर की जिम्मेदारी बखूबी निभाई. आकाशदीप को मोटिवेट करते रहे, पूरे मैच के दौरान उनसे बातचीत करते दिखे.

भारत ने इस तरह पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर की. इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था. भारत ने मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के सामने 608 रन का असंभव लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए टीम 271 रन पर ही सिमट गई. बारिश के कारण आखिरी दिन का खेल एक घंटा 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ, एक वक्त ऐसा लग रहा था कि कहीं बारिश जीत में विलेन न बन जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *