देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. 9 जुलाई के मौसम की बात करें तो अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. आईएमडी के मुताबिक 9 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों के अधिकांश स्थानों में एवं शेष जनपदों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
वहीं 10 जुलाई को देहरादून, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर जनपदों के अधिकांश स्थानों में एवं शेष जनपदों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. जबकि 11 जुलाई को देहरादून, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों के अधिकांश स्थानों में एवं शेष जनपदों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
वहीं चमोली जिले के नंदा नगर घाट क्षेत्र में एक बार फिर मंगलवार रात से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मानसून सीज़न के दौरान इस बार सामान्य से 108 प्रतिशत अधिक वर्षा होने का अनुमान है. उत्तराखंड में जून में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई थी. लेकिन जुलाई में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार अब तक प्रदेशभर में औसतन 317 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जिलावार बात करें तो सबसे अधिक बारिश बागेश्वर में 765 मिमी, चमोली में 428 मिमी, रुद्रप्रयाग में 388 मिमी, और देहरादून में 380 मिमी दर्ज की गई है. मंगलवार को मुख्य सचिव आनद वर्द्धन ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर वीसी के ज़रिए सभी डीएम से बातचीत की ।
उन्होंने मानसूस्न सीजन के दौरान अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आम जनता से अपील की कि वे सचेत एप को जरूर डाउनलोड कर लें. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा ऐप है, जिसमें न सिर्फ मौसम तथा बारिश के एलर्ट प्राप्त होते हैं बल्कि आपदाओं से बचाव की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.