कीव : मॉस्को पर सोमवार तड़के रूस के बड़े ड्रोन हमलों से रूस तिलमिला गया है। रूस ने भी हमले के जवाब में पलटवार किया और कीव पर हाल के महीनों में से एक सबसे बड़ा हवाई हमला किया।
रूस का यूक्रेन पर हमला ब्रिटेन व जर्मनी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाटो सहयोगियों को यूक्रेन को हथियार देने की योजना पर चर्चा के वास्ते आयोजित बैठक की अध्यक्षता से कुछ ही घंटे पूर्व हुआ। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और एक 12 वर्षीय बच्चे समेत 15 लोग घायल हो गए।
बता दें कि यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को पर सोमवार तड़के बड़े ड्रोन हमले किए। इन हमलों के चलते मॉस्को के प्रमुख हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी मच गई। सैकड़ों यात्री उड़ानें रद्द होने से या देरी से होने के कारण यात्रियों को कतारों में प्रतीक्षा करनी पड़ी या जमीन पर सोना पड़ा। इसके जवाब में, रूस ने भी अपने सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक को लॉन्च किया।
रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात कीव पर हुए ड्रोन और मिसाइल हमले ने यूक्रेन को पश्चिमी सैन्य मदद (खासकर वायु रक्षा में) की तत्काल जरूरत महसूस कराई। यह हमला ट्रंप द्वारा कुछ ही दिनों में यूक्रेन पहुंचने की बात कहने के एक हफ्ते बाद किया गया है।
एक ड्रोन ने कीव के शेवचेनकिव्स्की जिले में एख सबवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर हमला किया, जहां लोग छिपे हुए थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में स्टेशन धुएं से भरा हुआ दिखा, जिसमें कई लोग मौजूद थे। कीव के मेयर विटाली क्लिटस्को ने बताया कि वहां वेंटिलेशन की व्यवस्था करनी पड़ी। कीव के डार्नित्स्की जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जहां एक स्कूल, सुपरमार्केट और गोदामों में आग लग गई।
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट, जो जेलेंस्की से मिलने कीव आए थे, उन्होंने इस तबाही का जायजा लिया। जेलेंस्की और बैरोट ने रक्षा सहयोग बढ़ाने पर बात की, जिसमें फ्रांसीसी कंपनियों द्वारा यूक्रेन में ड्रोन निर्माण शुरू करने का फैसला और यूरोपीय संघ की सदस्यता की ओर यूक्रेन के बढ़ते कदम शामिल हैं।