ज्योतिर्मठ: मलारी हाईवे पर भापकुंड के समीप पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण यहां 10 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है। यह सड़क चीन सीमा क्षेत्र को जोड़ती है। हाईवे बंद होने से सेना के साथ ही स्थानीय लोगों की आवाजाही ठप हो गई है।
सोमवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे भापकुंड के समीप पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण करीब 10 मीटर हाईवे ध्वस्त हो गया। ऐसे में जहां सेना व आईटीबीपी के वाहनों की आवाजाही रुक गई है वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण नीती घाटी में प्रचार के लिए पहुंचे लोगों के वाहन भी सड़क के दूसरी तरफ फंस गए हैं।
यदि बारिश का सिलसिला नहीं थमा तो यहां हाईवे को जल्द सुचारु करना सीमा सड़क संगठन के लिए चुनौती बना रहेगा। वहीं ज्योतिर्मठ के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ का कहना है कि सीमा सड़क संगठन के साथ कार्यदायी संस्था को हाईवे सुचारु करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द हाईवे को खोल दिया जाएगा।