बीकानेर : सोमवार रात बीकानेर में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना में चार लोग घायल हो गए. श्री डूंगरगढ़ के पास बीकानेर जयपुर नेशनल हाईवे पर जयपुर रोड पर यह सड़क हादसा हुआ, जहां तेज गति से आ रही दो कार आमने-सामने एक दूसरे से टकरा गई. हादसा कितना भयंकर था कि घटना में दोनों कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. दोनों कार में सवार लोग बुरी तरह फंस गए और घटना के बाद लोगों को उन्हें बाहर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद श्री डूंगरगढ़ सीओ निकेत पारीक मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला गया. सीओ पारीक ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जिनमें एक की रास्ते में अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घटना इतनी दर्दनाक और भयंकर थी कि दोनों कार के परखच्चे उड़ गए. दोनों कारों को क्रेन की मदद से अलग किया गया. कटर की सहायता से गाड़ी के दरवाजों को काटकर लोगों को बाहर निकाला गया.
बीकानेर और जयपुर नेशनल हाईवे पर हादसे के बाद पूरी तरह से यातायात बाधित हो गया और इस दौरान पुलिस को यातायात को सुचारु करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और करीब 2 घंटे तक पूरी तरह से यातायात जाम रहा. श्री डूंगरगढ़ कस्बे से 3 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे के चलते पटना स्थल पर भारी भीड़ भी जमा हो गई.
सीओ पारीक ने बताया कि एक कार में सवार लोग खाटू श्यामजी से दर्शन कर वापस बीकानेर की नापासर कस्बे लौट रहे थे. दूसरी कार में सवार लोग बिग्गा के रहने वाले थे. श्रीडूंगरगढ़ सीओ निकेत पारीक ने बताया कि दोनों कारों में कुल 9 लोग सवार थे. हादसे में करण, दिनेश, मदन, सुरेन्द्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक अन्य घायल की बीकानेर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.