ग्वालियर। आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। शीतला माता मंदिर गेट के पास एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे कांवड़ियों के एक समूह को रौंद दिया।
इस दर्दनाक हादसे में चार कांवड़ियों की जान चली गई, जिनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं कार में सवार सभी लोग भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तनाव की स्थिति बन गई, जिसे संभालने के लिए शहर के चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 1 बजे कांवड़ियों का जत्था शीतला माता मंदिर के पास हाईवे किनारे से गुजर रहा था, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई और कांवड़ियों को रौंदते हुए हाईवे से नीचे झाड़ियों में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही कई कांवड़िए दूर जाकर गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में जान गंवाने वाले सभी कांवड़िए ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र की सिमरिया पंचायत के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान पूरन बंजारा निवासी सीडना का चक सिमरिया, रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा (दोनों निवासी सिमरिया) और धर्मेंद्र उर्फ छोटू निवासी घाटीगांव के रूप में हुई है। हादसे में कई अन्य कांवड़िए घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल ग्वालियर के जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक घाटीगांव के सिमरिया पंचायत से एक ही समाज के लोग दो दिन पहले कांवड़ यात्रा पर निकले थे। ये सभी भदावना से गंगाजल भरकर घाटीगांव लौट रहे थे। बुधवार को गंगाजल से महादेव का अभिषेक किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया।
पुलिस अधिकारियों की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार का टायर अचानक फट गया था, जिससे ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और गाड़ी बेकाबू होकर कांवड़ियों को कुचलते हुए पलट गई। हालांकि कार में एयरबैग खुलने की वजह से उसमें सवार लोगों की जान बच गई। वे भी घायल हुए हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हादसे के बाद मौके पर तनाव का माहौल बन गया। जैसे ही हादसे की सूचना आसपास के गांवों में फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तत्काल शहर के कई थानों का फोर्स मौके पर बुला लिया और हालात पर काबू पाया।
फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कार को कब्जे में ले लिया गया है और ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हादसे के वक्त कार में कौन-कौन सवार था और कहां से आ रही थी।