उदय दिनमान डेस्कः सावन माह का चौथा और आखिरी सोमवार है. आज सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. भले ही कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, लेकिन भोलेनाथ के भक्तों की आस्था पर कोई असर नहीं पड़ा. रेनकोट और छाता लेकर श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में दर्शन-पूजन और जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं.
बता दें कि सावन माह का समापन 9 अगस्त को श्रावणी उपाकर्म (रक्षाबंधन) के पर्व के साथ होगा. इससे पहले शिवभक्त आज सावन के अंतिम सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना कर अपने आराध्य भगवान शिव से सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही है. श्रद्धालु जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और विशेष पूजन कर भोलेनाथ से अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की प्रार्थना करते दिख रहे हैं.
प्रयागराज में सोमेश्वर महादेव, मनकामेश्वर, नागवासुकी, तक्षक तीर्थ, पड़िला महादेव और दशाश्वमेध मंदिर जैसे प्रमुख शिवालयों में हजारों श्रद्धालु जुटे हुए हैं. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष से मंदिर गूंज रहे हैं.
एटा के कैलाश मंदिर और लखीमपुर खीरी के गोला गोकरनाथ स्थित भूतनाथ मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालु कतारों में लगे हुए हैं. भक्तों का उत्साह चरम पर है. बारिश के बावजूद किसी के कदम नहीं रुक रहे.
गाजियाबाद के ऐतिहासिक दूधेश्वरनाथ मंदिर में भी भक्त देर रात से ही जुटने लगे थे. शिवालय में गूंजते शिव भजनों और जयकारों के बीच भक्त जलाभिषेक और विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं.