ट्रंप के टैरिफ बम पर भारत की दो टूक

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का एलान किया है। अब अमेरिकी बाजार में इंपोर्ट होने वाले सामानों पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगेगा। ट्रंप भारत द्वारा रूसी तेल खरीदे जाने से भड़के हुए हैं और भारत पर टैरिफ इसी के मद्देनजर बढ़ाया गया है।

भारत की तरफ से ट्रंप के इस कदम का कड़ा विरोध किया गया है। विदेश मंत्रालय ने इसे अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। ट्रंप ने कहा है कि भारत द्वारा अगर जवाबी कार्रवाई की गई, तो टैरिफ बढ़ाया भी जा सकता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘अमेरिका ने हाल के दिनों में रूस से भारत के तेल आयात को निशाना बनाया है। हमने इस मुद्दे पर स्थिति पहले ही साफ कर दी है। हम यह तथ्स स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारा इंपोर्ट मार्केट फैक्टर पर निर्भर करता है।’

उन्होंने कहा कि ‘भारत का इंपोर्ट 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर किया जाता है। ट्रंप की तरफ से उठाया गया कदम अनुचित और अविवेकपूर्ण है। भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।’

वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने भी ट्रंप के टैरिफ पर आपत्ति जताई है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘ट्रंप का 50 फीसदी टैरिफ इकोनॉमिक ब्लैकमेल है। यह भारत को एक अनफेयर ट्रेड डील के लिए धमकाने का एक प्रयास है। पीएम मोदी को अपनी कमजोरी को जनता के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *