नई दिल्ली। इजरायली सेना ने सोमवार को गाजा के नासेर अस्पताल को निशाना बनाया। मिसाइल हमले में चार पत्रकारों समेत 19 लोग मारे गए हैं। मारे गए चार पत्रकारों में एक रॉयटर्स, एक एसोसिएटेड प्रेस और एक अल-जजीरा न्यूज चैनल के लिए कार्य करते थे। मृतकों में एक राहत दल का सदस्य भी है। हमले में 128 लोग घायल हुए हैं।
अस्पताल में पहली मिसाइल के गिरने के कुछ देर बाद उसी स्थान पर दूसरी मिसाइल से हमला हुआ। दूसरे हमले में पहली मिसाइल के हमले के पीड़ितों की मदद को आए लोग भी मारे गए और घायल हुए। इजरायली सेना और इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने इस हमले का फिलहाल कोई कारण नहीं बताया है।
गाजा में 22 महीने से जारी युद्ध में इजरायली हमलों में अभी तक 240 से ज्यादा पत्रकार मारे जा चुके हैं। नासेर अस्पताल के अतिरिक्त गाजा सिटी में इजरायली हमले में तीन लोग मारे गए हैं, मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। इनके अतिरिक्त मध्य गाजा में राहत सामग्री वितरण केंद्र के नजदीक इजरायली सैनिकों की फायरिंग में छह लोग मारे गए और 15 घायल हुए हैं।
इन मृतकों के शव और घायलों को अल-अवदा अस्पताल लाया गया है। एएनआई के अनुसार गाजा में कई अन्य स्थानों पर भी इजरायली हमले हुए हैं और उनमें 34 लोग मारे गए हैं। इससे पहले जून में भी नासेर अस्पताल पर इजरायली सेना ने हमला किया था। उस हमले में तीन लोग मारे गए थे और दस घायल हुए थे।