भिंडी के कीड़े की गलती

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस सीजन 19’ में कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की दोस्ती आपने देखी ही है। अब दोनों का ये प्यार का रंग फीका पड़ने लगा है। इस बार कुनिका तान्या पर भड़कती दिख रही हैं। मामला उस भिंडी से शुरू हुआ जब तान्या सब्जियां काट रही थीं तो उससे कीड़ा निकला था।

‘बिग बॉस सीजन 19’ में हाल तक कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की खूब बनती थी। कभी दोनों मां-बेटी की तरह दिखतीं तो कभी सास-बहू की तरह लेकिन अब गेम पलटने लगा है। इस शो के लेटेस्ट प्रोमो में कुनिका तान्या का नाम लेकर खूब बिफरती नजर आ रही हैं।

हालांकि, यहां उनकी लड़ाई सीधे-सीधे एक-दूसरे से नहीं हो रही। प्रणित मोरे किचन में पहुंचकर कुनिका से तान्या को लेकर कुछ ऐसा सवाल करते हैं कि वो भड़क जाती हैं।किचन एरिया में प्रणित मोरे कुनिका सदानंद से कुछ बातें करते दिख रहे हैं। जिसपर कुनिका नाराज होते हुए जवाब देती दिख रही हैं। वो कहती हैं, ‘सारे घर की बात आप आकर मुझसे कर सकते हैं लेकिन तान्या की बात जब आप करने आएंगे तो ये सोचना कि उसके ऊपर कम से कम 80% डिस्काउंट लेकर आना।

क्योंकि वो हर बात को बढ़ा-चढ़ाकर बोलती है। वो मेरा कल मजाक उड़ा रही थी। कभी तो बोलती है कि हमारे खानदान में कोई बाहर ही नहीं गया, फिर बोलती है मेरा भाई जाता है इंटरनैशनल टूर पर…क्यों, ऐसा बोलकर किसी को जिंदगी में कुछ फर्क पड़ता है?’

इसके बाद वो कहती हैं, ‘उसको क्यों लोग पसंद नहीं करते… क्योंकि वो हर किसी को छोटा बनाती है, ऐसा मत करो।’ प्रणित उनकी बातों को टोकते हुए कहते हैं- तो मैम, आप वो चीज बोलते, वो लाइन ट्रिगर कर गई, ये मैं बोल रहा हूं।

इसपर कुनिका बिफरते हुए कहती हैं, ‘मैंने संस्कार नहीं कहा। मैंने कहा- तुम्हारी मम्मी ने तुमको क्या सिखाया, खीरा भी उसको नहीं छीलना आता। तुमको आता है खीरा छीलना? तो मैंने उस बात पर हंसते-हंसते हमने बातें की। जिस-जिस के साथ मेरा झगड़ा हो, सबके साथ मैं झगड़ा करती हूं तो कैसा लगेगा प्रणित। उसकी प्रॉब्लम ये है कि वो चीजों चो छोड़ती ही नहीं।’

दरअसल हुआ ये कि तान्या मित्तल भिंडी काट रही होती हैं और उन्हें भिंडी में कीड़ा दिख जाता है तो वो चीख पड़ती हैं कि उन्होंने पहली बार भिंडी में कीड़ा देखा है। तान्या की इस बात से कुनिका चिढ़ जाती हैं और उन्हें ताना देते हुए कहती हैं- थोड़ा और किचन में रहोगी तो बहुत कुछ सीखोगी।

तान्या भी कहां चुप रहने वालीं। वो कहती हैं, ‘आपका सारा महिला सशक्तिकरण रसोई से ही क्यों चालू होता है भाई?’ इसपर कुनिका उन्हें घूरते हुए चुप रहने को कहती हैं। तान्या आगे कहती हैं, ‘खाना बनाना नहीं आता तो तुम्हारी मम्मी ने संस्कार नहीं दिए। आप इतने सीरियस स्टेटमेंट देते हो कि डैडी प्रिंसेस बनना छोड़ो।’ इसपर कुनिका ने कहा- हां, आप ऐसी ही हो।

कुनिका ने आगे कहा, ‘ जब भी आप किचन में कुछ करती हैं, ऐसे दिखाती हैं जैसे ये काम आप पहली बार कर रहीं। वह बाकी लोगों को छोटा दिखाने की कोशिश करती हैं। इस पर तान्या अपने पूरे तेवर में कहती हैं, ‘आने दो नॉमिनेशन, फिर बताती हूं तबीयत से।’ अब लोगों ने कहा है- इन दोनों की दोस्ती अब पहले की तरह नहीं दिखने वाली। वहीं किसी ने कहा- कुनिका किसी की नहीं। एक और ने कहा- सारी गलती भिंडी में उस कीड़े की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *