भारत के विभिन्न शहरो से चुने हुए 40 फैशन डिजाइनर प्रदर्शित करेंगे अपने कलेक्शन
जयपुर / भारत के गुलाबी नगर जयपुर के जी स्टूडियो में फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर फैशन शो आयोजित किया जा रहा है।हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल रॉयल आर्किड के साथ दिसम्बर 2025 को होने वाले इस आयोजन में भारत के उत्कृष्ट 40 फैशन डिजाइनर्स और 40 मेकअप आर्टिस्ट का चयन किया जायेगा।
चुने हुए प्रत्येक फैशन डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट को एक यूनिक आईडी दी जाएगी तथा परिधान के बेहतरीन कॉन्सेप्ट व मॉडल्स की रचनात्मक वॉक पर अपना हुनर दिखाने का अवसर दिया जायेगा। नवीनतम तकनीक पर आधारित इस इवेन्ट को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर लाइव दिखाया जायेगा। फॉरएवर मिस यूनिवर्स के मंच पर फॉरएवर मिस इंडिया , मिसेज इंडिया एवं मिस्टीन इंडिया ब्यूटी पेजेन्ट के विजेताओं की क्राउन सेरेमनी भी की जाएगी। गौरतलब है की इवेन्ट में दुनियाभर से 5000 से अधिक मॉडल्स भाग लेंगी जिनमे से केवल 250 प्रतिभागियों को ही फाइनल राउन्ड में पहुंचने का अवसर मिल पाएगा।
फॉरएवर स्टार इंडिया के फाउन्डर और सीईओ राजेश अग्रवाल एवं डायरेक्टर जया चौहान पर्सनल मेन्टरशिप के साथ ग्रूमिंग टिप्स व प्रोफेशनल ट्रेनिंग देकर फाइनल राउन्ड के प्रतिभगियों के टैलेन्ट को तराशेंगे।फॉरएवर स्टार इंडिया के फाउन्डर और सीईओ राजेश अग्रवाल जो की एक प्रख्यात ज्योतिषी भी हैं उन्होंने बताया की इस इवेन्ट को ज्योतिष की विधा पर तैयार किया गया है जो कि फैशन जगत में पहली बार हुआ है।
राजेश ने कहा की इवेन्ट के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो फॉरएवर स्टार इंडिया की वेबसाइट www.fsia.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और फैशन जगत में अपनी पहचान बनाने की ख्वाहिश रखने वाले इस बड़े अवसर का लाभ उठा सकते हैं।