6 जिलों में सरकारी नौकरी, लाखों की सैलरी

रामपुर:उत्तर प्रदेश में एक ही शख्स के नाम पर 9 साल तक 6 अलग-अलग जिलों में लोग काम करते रहे और सैलरी लेते रहे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. मामला सामने आने के बाद अब पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है. यूपी सरकार ने अब इस पूरे मामले पर जांच के निर्देश दिए हैं.

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार पर सरकारी नौकरी में घोटाले का आरोप लगाया है. हालांकि अब वह इसमें खुद फंसते नजर आ रहे हैं, क्योंकि इस शख्स की भर्ती उनके सीएम रहते हुए सपा सरकार के कार्यकाल में ही हुई थी.

पूरा मामला मई 2016 में यूपी में हुई एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती से जुड़ा हुआ है. इस भर्ती में अर्पित सिंह नाम के शख्स की एक्सरे टेक्नीशियन के पद पर नियुक्ति हुई थी. अखबार ने सीएमओ डॉ सत्यप्रकाश के हवाले से बताया कि उसकी मूल तैनाती हाथरस में मुरसान सीएचसी पर हुई थी.

वह रामपुर में नौ सालों से नौकरी कर रहा था. उसका हर माह का वेतन तकरीबन 60 हजार रुपये था और अब तक वह कुल 55 लाख रुपये वेतन पा चुका है. हालांकि, अब मानव संपदा पोर्टल से खुलासा हुआ कि इसी नाम से छह अलग-अलग जिलों में युवक नौकरी कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि हर जगह इसका वेतन भी जारी हो रहा है.

अर्पित सिंह के रिकॉर्ड पर रामपुर के अलावा बदायूं, बांदा, बलरामपुर, शामली और फर्रूखाबाद में लोग नौकरी कर रहे हैं. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे फर्जीवाड़े में विभाग को लगभग 4.5 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया है. अब पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तीन डिप्टी सीएमओ की जांच टीम बनाई है.

साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा लाइव हिंदुस्तान के मुताबिक डीजी स्तर से चयनित कैंडिडेट्स का फिर से वेरीफिकेशन कराया जा रहा है. फर्जीवाड़ा पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *