मीडिया वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा !

नेपाल :नेपाल के सामाजिक कार्यकर्ता एवं Gen Z को भड़काने वाले सुदन गुरुंग (Sudan Gurung) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर बवाल हुआ है। काठमांडू में सुदन गुरुंग के एक समर्थक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार को धक्का दिया। ये धक्का नेपाली मीडिया के एक पत्रकार को दिया गया। धक्का लगने के बाद नेपाली पत्रकार जमीन में गिर गया।

इसके बाद वहां मौजूद पत्रकारों ने मिलकर सुदन गुरूंग के समर्थक की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। लाल शर्ट पहने इस समर्थक को पत्रकारों ने दौड़ा-दौड़ा कर और बाल पकड़ कर जमकर पीटा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

इस मारपीट के बाद सुदन गुरूंग ने पत्रकार सम्मेलन में कहा, ‘देश में जब तक परिवर्तन नहीं होता है, तब तक मैं ऐसे ही मारता रहूंगा। मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं। मैं भगवान की कसम खाकर कहता हूं कि किसी को नहीं छोडूंगा। आपको बता दूं किसी को भी नहीं छोडूंगा।’

सुदन गुरूंग की धमकी के बाद पत्रकारों ने जमकर हंगामा किया। गुरूंग को उनके समर्थकों ने घेर कर रखा ताकि हाथापाई न हो। कई पत्रकार कह रहे थे कि गुरूंग को माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि सुदन गुरुंग (Sudan Gurung) एक 36 वर्षीय नेपाली सामाजिक कार्यकर्ता और ‘हामी नेपाल’ (Hami Nepal) नामक गैर-सरकारी संगठन (NGO) के अध्यक्ष हैं। वे नेपाल में हाल के युवा-नेतृत्व वाले प्रदर्शनों के प्रमुख चेहरों में से एक हैं, जिन्हें Gen-Z को भड़काने के लिए जाना जाता है। उनकी सक्रियता और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग ने उन्हें नेपाल के युवाओं के बीच लोकप्रिय बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *