उत्तराखंड में ठिठुरन बढ़ी

देहरादून. उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. राज्य के पहाड़ी इलाकों में पड़ी बर्फ ने पहाड़ी क्षेत्रों व आसपास के इलाकों का तापमान गिरा दिया है, जिसके चलते यहां ठिठुरन बरकरार है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय चटख धूप खिलने से तेज गर्मी है, लेकिन सुबह-शाम के समय ठंडी हवाओं के चलने से गुलाबी ठंड पड़ रही है. दिन-रात के तापमान में काफी अंतर देखा जा रहा है, यह अंतर स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है.

अचानक मौसम में हुए बदलाव से लोगों को खांसी, जुकाम और वायरल जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन विभाग की ओपीडी में ऐसे लक्षणों के साथ पहुँचने वाले मरीजों में इजाफा देखा जा रहा है. आज के मौसम की बात करें तो आज तमाम जिलों का मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है, फिलहाल राज्य में बारिश और बर्फबारी का दूर-दूर तक कोई अंदेशा नहीं है.सोमवार को सुबह से ही चटख धूप खिलने से थोड़ी देर भी धूप में खड़े रहना मुश्किल हुआ. देहरादून में दिन के वक्त में गर्मी और रात के वक्त सर्दी के चलते सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है.

खासकर बच्चों में बुखार खांसी , जुखाम की समस्या हो रही है. इसलिए बच्चों को मोटे कपड़े पहनाकर रखें और ठंड से बचाएं. जैसे ही मौसम साफ हुआ इसके बाद चारों धामों में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. चारधाम यात्रा के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं. जैसे-जैसे कपाट बंद होने का वक्त करीब आ रहा है वैसे ही धामों में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं चमोली जिले में फूलों की घाटी की पहाड़ियां बर्फ से पूरी तरह ढकी दिख रही हैं.

टूरिस्ट यहां पर तरह-तरह की प्रजाति के रंग-बिरंगे फूलों को देखने के साथ-साथ बर्फ का लुत्फ़ भी उठा रहे हैं. फूलों की घाटी आगामी 31 अक्टूबर को पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दी जाएगी. इन दिनों घाटी में फूल भी पर्यटकों की संख्या कम हो गयी हैं. एक निश्चित समय से पहले हुए हिमपात के चलते फूलों की घाटी में पर्यटकों की रौनक बरकरार है और यहां चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है, जिससे मनमोहक दृश्य पर्यटकों को मोहित कर रहा है.
आज(मंगलवार) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही तेज धूप खिलने का अनुमान है. हलांकि पहाड़ी इलाकों में बादल मंडरा सकते हैं. देहरादून में सुबह से ही तेज धूप खिलने का अनुमान है और शाम के समय हवाओ के चलते ठंड पड़ सकती है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.4 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *