नई दिल्ली :भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया। टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। पीएम मोदी ने अब बातचीत का पूरा वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पीएम के साथ अपने अनुभव साझा किए। टीम इंडिया के साथ कोच अमोल मजूमदार और बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास भी मौजूद रहे।
बातचीत की शुरुआत कोच अमोल मजूमदार ने की। उन्होंने पीएम को शुक्रिया कहा और बोले, ‘हम यहां आपके आवास पर आकर खास महसूस कर रहे हैं। मैं आपको एक कैंपेन के बारे में बताऊंगा, जो भारत की बेटियों ने कमाल कर दिया है। दो साल से ये लगे हुए थे। मेहनत बहुत की है इन्होंने। हर प्रैक्टिस सेशन में इन्होंने अपने सबकुछ झोंक दिया। यही कहूंगा कि इनकी मेहनत रंग लाई है।’
इसके बाद हरमनप्रीत बोलती हैं, ‘सर मुझे अभी भी याद है कि हम 2017 में आपसे मिले थे, लेकिन ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे। यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि जिस चीज के लिए हम इतने वर्षों से मेहनत कर रहे थे, वो ट्रॉफी लेकर हम आ पाए और आपने मिलकर हमारी खुशी को दोगुना और ज्यादा बढ़ा दी है। हमारा यही मकसद है कि हम भविष्य में आपसे और ज्यादा मिलें। बार बार आपके साथ और टीम के साथ तस्वीरें खिंचवाते रहें।’
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सबने सचमुच में बहुत बड़ा काम किया है। भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं है, यह लोगों की जिंदगी बन गया है। क्रिकेट में अगर अच्छा होता है तो लोग अच्छे फील करते हैं। लेकिन अगर थोड़ा सा भी इधर उधर हुआ तो पूरा भारत हिल जाता है। आप लोग भी जब लगातार तीन मैच हारे तो ट्रोलिंग सेना जो है, वो आपके पीछे पड़ गए।’
इसके बाद स्मृति मंधाना बोलती हैं, ‘जब हम 2017 में आए थे और ट्रॉफी नहीं ला पाए थे तो हमने आपसे एक सवाल पूछा था कि उम्मीदों को लेकर आपसे और आपके जवाब ने काफी मदद की थी। इसके बाद अगले छह सात साल हमने काफी मेहनत की, लेकिन काफी बार दिल टूटा हमारा, लेकिन इसे आप किस्मत कहिए कि हमने पहला वर्ल्ड कप भारत में ही जीता।
आप हमेशा से सबके प्रेरणा ही रहे हैं। हर फील्ड में अब लड़कियां अच्छा कर रही हैं, चाहे इसरो का लॉन्च हो, तो हर जगह लड़कियों को अच्छा करते देख हम प्रेरित हो रहे हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि हम और भी अच्छा कर पाएं और लड़कियों को मोटिवेट कर पाएं।

