पानी में डूब गए 132 गांव, 1000 घर तबाह, 14 लाख लोग बेघर

फिलीपींस:सुपर टायफून Fung-wong ने फिलीपींस के उत्तरी इलाकों में ऐसी तबाही मचाई कि पूरा देश दहल उठा. तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश (Heavy Rain Alert) ने हजारों घरों को नष्ट कर दिया. दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लाख से ज्यादा लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए. Fung-wong ने रविवार रात Aurora प्रांत में 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लैंडफॉल किया. हवाओं के झोंके 230 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गए जिससे पूरा इलाका बर्बाद हो गया.

तूफान ने करीब 132 गांवों को पानी में डुबो दिया. कई लोग अपनी छतों पर फंसे रहे. लगभग 1000 घर तबाह हो गए और सड़कों पर मलबा फैल गया. लैंडस्लाइड की वजह से कई रास्ते बंद हैं. बिजली पूरी तरह गुल हो गई है और पूरा उत्तर इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है.

सरकार के अनुसार, 3 लाख से ज्यादा लोग अब भी राहत शिविरों में फंसे हुए हैं. राष्ट्रपति Ferdinand Marcos Jr. ने देश में आपात स्थिति घोषित कर दी है. अधिकारियों ने सोमवार और मंगलवार को स्कूलों और सरकारी दफ्तरों को बंद रखने का आदेश दिया है.

भयंकर तूफान की वजह से 325 डोमेस्टिक और 61 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कैंसिल करनी पड़ीं. 6,600 से ज्यादा लोग बंदरगाहों पर फंसे हुए हैं क्योंकि समुद्र में लहरें बेहद खतरनाक हैं. फिलीपींस पहले से ही Typhoon Kalmaegi की तबाही झेल रहा था जिसमें 224 लोगों की मौत हुई थी.

अब Fung-wong ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भले ही तूफान आगे बढ़ चुका है, लेकिन उसके बाद की बारिश और बाढ़ का खतरा अभी भी बना हुआ है.फिलीपींस हर साल करीब 20 बड़े तूफानों की चपेट में आता है और इस बार Fung-wong ने यह साबित कर दिया है कि प्रकृति के आगे इंसान कितना कमजोर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *