उदय दिनमान डेस्कः अंतरिक्ष में बहुत से रहस्य छिपे हुए हैं, उसकी तरह समंदर की दुनिया भी न जाने कितने राज समेटे हुए हैं. गहरे समंदर या विशाल झीलों में अजीबोगरीब जानवर मिल जाते हैं, तो कई बार यहां कुछ ऐसा दिख जाता है, जिसकी हमें कल्पना भी नहीं होती है. कुछ ऐसा ही हुआ किर्गिस्तान में जब यहां पूर्वी इलाके में स्थित दुनिया की आठवीं सबसे गहरी झील ईस्युक कुल के शांत पानी के नीचे सदियों से छिपा एक रहस्य आखिरकार सामने आ गया.
अगर झील में तैरते हुए किसी को ऐसा रास्ता मिल जाए, तो किसी दूसरी दुनिया तक ले जाए, तो ये बात शायद ही किसी को पचेगी. हालांकि ऐसा हुआ है और पुरातत्व वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाली है 600 साल पुराना रहस्य उजागर कर दिया है. दरअसल वैज्ञानिकों ने यहां एक डूबा हुआ मध्यकालीन शहर, ईंटों से बने ढांचे, कब्रिस्तान और बेहद कीमती मिट्टी के पुराने आर्टिफैक्ट्स खोज निकाले हैं. ये ऐसा लग रहा था, मानो कहानियों में बसा हुआ अंडरवॉटर अटलांटिस साक्षात सामने आ गया हो.
मध्यकाल में यह इलाका मशहूर सिल्क रोड का अहम पड़ाव था, जहां से पूर्व और पश्चिम के व्यापारी गुजरते थे. शोधकर्ताओं को झील के चार अलग-अलग हिस्सों में 1 से 4 मीटर की गहराई पर इस डूबे हुए शहर के निशान मिले. सबसे पहले क्षेत्र में उन्हें फायर-ब्रिक से बने कई ढांचे मिले, जिसमें एक निर्माण के भीतर अनाज पीसने वाली पुरानी मिलस्टोन यानि चक्की भी मिली. वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां कभी एक मस्जिद या हमाम जैसी सार्वजनिक इमारत भी मौजूद थी. रूसी अकादमी ऑफ साइंसेज की टीम के मुताबिक यह जगह कभी सिल्क रोड का एक बड़ा शहर या व्यापारिक केंद्र थी.
रूसी जियोग्राफिकल सोसाइटी ने पुष्टि की कि यह इलाका 15वीं सदी में आए एक भयंकर भूकंप से पूरी तरह तबाह हो गया था. झील ने इस शहर को निगल लिया और धीरे-धीरे आने वाली पीढ़ियां इसका नाम तक भूल गईं. इसी के दूसरे क्षेत्र में वैज्ञानिकों ने 13वीं–14वीं सदी का एक इस्लामिक कब्रिस्तान भी मिला. यहां पर मिले शव पारंपरिक मुस्लिम रीति के अनुसार दफनाए गए थे.
इसके ससाथ ही एक पुरुष और एक महिला के कंकाल मिले हैं, जिनकी अभी जांच जारी है. इसके अन्य क्षेत्रों में और इमारतें और पुरानी बस्तियों के अवशेष भी मिले हैं. इनमें मिट्टी की ईंटों से बने गोल और चौकोर ढांचे, परतों में दबी पुरानी मिट्टी, नए निर्माणों की जगह पुराने दफन क्षेत्र मिले हैं.
अटलांटिस को आम तौर पर प्लेटो की कल्पना माना जाता है, लेकिन यह खोज साबित करती है कि प्रकृति ने इतिहास में कई बार ऐसे शहरों को निगल लिया जो आज मिथक जैसे लगते हैं. किर्गिस्तान की झील के नीचे मिला यह खोया हुआ शहर इसी तरह का एक रोमांचकारी, रहस्यमय और ऐतिहासिक चमत्कार है, जो बताता है कि धरती के गहरे पानी कभी-कभी सदियों पुराने रहस्य छिपाए बैठते हैं.

