मेडागास्कर:इस देश का नाम मेडागास्कर है, जो अफ्रीकी महाद्वीप के पूर्व में स्थित है और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा द्वीपीय देश है. यह देश दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है. यहां लोगों की जिंदगी कई मुश्किल परिस्थितियों के बीच जूझ रही है, जिसमें जीना आसान नही.
आपको जानकर हैरान होगी मेडागास्कर में तख्तापलट के बाद राष्ट्रपति भवन में 300 किलो का बेशकीमती रत्न निकला है. पिछले ही महीने इस देश के अंतरिम राष्ट्रपति कर्नल माइकल रैंड्रिअनिरिना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद इस रत्न की जानकारी दुनिया के सामने आई.रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह रत्न काफी खूबसूरत है. हरे क्रिस्टल से सजे इस गहरे पत्थर को मंगलवार 18 नवंबर की शाम को राजधानी एंटानानारिवो में राष्ट्रपति भवन राष्ट्रपति भवन- अंबोहित्सोरोहित्रा स्टेट पैलेस के अंदर दिखाया गया था.
इस पत्थर को मैट्रिक्स में पन्ना बताया गया है. इसमें जड़े हुए पन्ने का साइज और क्वालिटी पता लगाने के लिए अभी भी एक्सपर्ट एनालिसिस की जरूरत है.कर्नल माइकल रैंड्रिअनिरिना ने इस रत्न की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह एक राष्ट्रीय संपत्ति है. इसे बेचा जा सकता है और देश के खजाने को बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, अभी तक उनके तरफ से इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि यह रत्न कब और कहां पाया गया?
रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, मेडागास्कर के खान मंत्री कार्ल एंड्रियाम्पारेनी ने इस रत्न को किसी भी कलेक्टर (जो बेशकीमती रत्न जमा करते हैं) का सपना बताया है.माना जा रहा है कि अगर इस पत्थर की वैल्यू बहुत ज्यादा लगती है तो इससे गरीबी में डूबे मेडागास्कर की किस्मत चनमक सकती है. इस देश को गरीबी से निकालने के लिए एक सही रणनीति, भारी फंड आदि की बहुत जरूरत है

