51 मिसाइल और 600 से ज्यादा ड्रोन की बारिश

कीव: रूस ने यूक्रेन में आर्म्स फोर्सेज डे के मौके पर ड्रोन और मिसाइलों से रात भर बड़ा हमला किया। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूस पूरे देश में 51 मिसाइलें और 653 ड्रोन दागे। यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि उसने 585 ड्रोन और 30 मिसाइलों को सफलतापूर्वक मार गिराया। हालांकि, उसने माना कि 29 जगहों पर ये गिरने में सफल रहीं। यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं। राजधानी कीव के इलाके में स्थानीय अधिकारियों ने कम से कम तीन लोगों के घायल होने की खबर दी।

रूसी ड्रोन पश्चिम में ल्वीव इलाके तक देखे गए। यूक्रेन के नेशनल एनर्जी ऑपरेटर यूक्रेनर्गो ने कहा कि रूसी ड्रोन और मिसाइल की बाढ़ का निशाना पावर स्टेशन और ऊर्जा ढांचा था। उन्होंने कहा कि सर्दियों के शुरू होते ही रूस देश के ग्रिड को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। कीव का कहना है कि यह रूस की सर्दियों को हथियार बनाने की कोशिश का हिस्सा है।

इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने बताया कि जापोरिज्जिया न्यूक्लियर प्लांट में गंभीर घटना की जानकारी दी है, जहां हमलों के दौरान कुछ समय के लिए ऑफ साइट बिजली चली गई थी। हालांकि, रिएक्टर अभी बंद हैं लेकिन इस प्लांट को ईंधन को ठंडा करने और परमाणु आपातकाल को रोकने के लिए लगातार बिजली की जरूरत है। प्लांट पर रूस ने कब्जा कर लिया था और अभी भी उसका नियंत्रण है।

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि एनर्जी साइट्स हमले का मुख्य निशाना थीं। उन्होंने कहा कि एक ड्रोन हमले ने कीव के पास फास्टिव में ट्रेन स्टेशन को तबाह कर दिया। इस बीच रूस ने भी दावा किया है कि उसने रात भर में 116 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए हैं। यूक्रेनी सेना और रूसी क्षेत्रीय अधिकारियों के अनुसार, रूस में रियाजान ऑयल रिफाइनरी पर हमला किया गया। हालांकि, मॉस्को ने सीधे तौर पर रिफाइनरी में नुकसान की बात स्वीकार नहीं की है।

यूक्रेन ने हाल के महीनों में रूसी रिफाइनरियों पर लंबी दूरी के ड्रोन हमले तेज़ कर दिए हैं। इसका मकसद मॉस्को की तेल निर्यात से होने वाली कमाई में कटौती करना है। कीव और पश्चिमी सहयोगी रूस पर लगातार चौथे साल यूक्रेन के हीटिंग, पानी और बिजली सिस्टम पर बार-बार हमला करके “सर्दियों को हथियार बनाने” का आरोप लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *