अमेरिका में आया शक्तिशाली भूकंप

वॉशिंगटन: अमेरिका के अलास्का और कनाडा के यूकोन इलाके के बॉर्डर के पास की धरती शनिवार को शक्तिशाली भूकंप से कांप उठी। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.0 मैग्नीट्यूड रही। भूकंप का केंद्र अलास्का के जूनो से लगभग 370 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम और यूकोन में वॉइटहॉर्स से लगभग 250 किमी पश्चिम में था। वॉइटहॉर्स में अधिकारियों ने भूकंप से जुड़े दो झटकों की जानकारी दी है। वॉइटहॉर्स में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के पुलिस सार्जेस्ट कैलिस्टा मैकलियोड ने कहा कि यह निश्चित रूप से महसूस किया गया था। बहुत से लोगों ने इसे महसूस किया।

तेज झटकों के बावजूद अधिकारियों ने अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं दी है। नेचुरल रिसोर्स कनाडा की सीस्मोलॉजिस्ट एलिसन बर्ड ने बताया कि भूकंप के सेंटर के पास यूकॉन का इलाका ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी के लिए जाना जाता है और यहां आबादी बहुत कम है। बर्ड ने कहा कि ज्यादातर लोगों ने शेल्फ और दीवरों से चीजें गिरने की बात कहा है। ऐसा नहीं लगता कि हमने ढांचागत नुकसान के मामले में कछ देखा है।

USGS के अनुसार, भूकंप करीब 10 किमी की गहराई पर आया और इसके कई छोटे ऑफ्टरशॉक भी आए। तेज झटकों के बावजूद अधिकारियों ने सुनामी का खतरा नहीं बताया है। पैसिफिक सुनामी चेतावनी केंद्र और नेशनल वेदर सर्विस ने यह पुष्टि की कि इस घटना से पश्चिमी तट या आस-पास के तटीय इलाकों में सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

भूकंप के केंद्र के सबसे पास कनाडाई कम्युनिटी हैन्स जंक्शन है, जो लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर है। यूकोन सांख्यिकी ब्यूरो साल 2022 के आंकड़ों के अनुसार, यहां की आबादी 1018 है। अलास्का के याकुटाट क्षेत्र भूकंप के केंद्र से 91 किलोमीटर की दूरी पर था, जिसकी आबादी 662 है।

लास्का भूकंप सेंटर के ऑपरेशन्स डायरेक्टर ऑस्टिन हॉलैंड ने यूएसए टुडे को बताया कि उन्हें किसी के घायल होने या नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने माना कि अलास्का और कनाडा के आस-पास के इलाकों में भूकंप का झटका ‘बहुत ज़्यादा महसूस’ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *