7 बस समेत 10 वाहन जलकर खाक, 4 लोगों की मौत, 25 घायल

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा में मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया है। 7 बस और 3 कारों में टक्कर के बाद आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर इलाका पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को सुरक्षित निकाला। मृतकों की पहचान करने का प्रयास जारी है। दुर्घटनास्थल का जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया है।

मथुरा जिला अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। घटना बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन 127 की है। पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे की टीम बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है। वहीं, घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब 4:30 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा की तरफ माइलस्टोन 127 पर कोहरा ज्यादा होने पर लो विजिबिलिटी के कारण 7 बस और 3 छोटी गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया, जिससे भयंकर आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 व्यक्ति घायल हुए हैं।

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में कोई भी व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल नहीं है। सभी घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार दिलाया जा रहा है और अन्य यात्रियों को गंतव्य तक सरकारी वाहनों से भिजवाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को घना कोहरा छाने की वजह से विजिबिलिटी जीरो रही। इस दौरान एक बस ने अपनी स्पीड धीमी की, जिससे पीछे आ रही एक अन्य बस ने टक्कर मार दी। इसके बाद एक के बाद एक सभी वाहन टकरा गए और अचानक से आग लग गई।

सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि टक्कर के बाद इतना तेज धमाका था कि ऐसा लगा जैसे बम फट गया हो। धमाके की आवाज सुनकर गांव और आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। आग लगते ही लोग बसों के शीशे तोड़कर कूद पड़े।

जान-बचाने के लिए हर तरफ चीख-पुकार मच गई। लोग और सूचना पर पहुंची पुलिस टीम बचाव का कार्य में जुट गई। वही, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *