जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में बर्फीला तूफान

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग के सरबल क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक जबरदस्त हिमस्खलन (एवलांच) आया। इस भीषण बर्फीले तूफान ने इलाके के कई घरों को चपेट में ले लिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पहाड़ों से तेजी से बर्फ की विशाल लहर नीचे की ओर आई और आसपास के इलाके को ढक लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन वीडियो देखकर यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि इससे काफी नुकसान होने की संभावना है।

गौरतलब है कि सोमवार रात से ही जम्मू-कश्मीर में मौसम ने करवट ली है। जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश हो रही है, जिससे क्षेत्र में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया था। वीडियो देखकर लगता है कि स्थिति काफी डरावनी लग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *