मुंबई: रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी फिफ्टी से मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 176 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने सिर्फ 15.4 ओवर में 177 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। मुंबई की टीम की यह इस सीजन में 8 मैचों में चौथी जीत है। वहीं सीएसके को इस सीजन में छठी हार का सामना करना पड़ा है।
सीएसके के खिलाफ इस मुकाबले में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की तरफ से इंपैक्ट सब के रूप में मैदान पर उतरे थे। रायन रिकेल्टन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा ने पहली गेंद से अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया था। धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने सिर्फ 33 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। रोहित शर्मा की इस सीजन में यह पहली फिफ्टी थी। रोहित मुंबई के लिए 45 गेंद में 76 रन बनाकर नाबाद जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहा।
मुंबई इंडियंस की तरफ से सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं, सूर्यकुमार यादव का भी वानखेड़े में तूफान देखने को मिला। सूर्यकुमार ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर सिर्फ 26 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। इस तरह सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए अंत बल्लेबाजी करते हुए मैच को फिनिश किया। सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए 30 गेंद में रन बनाकर 68 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए। सूर्यकुमार यादव के अलावा मुंबई के लिए रायन रिकेल्टन ने 19 गेंद में 24 रनों का योगदान दिया।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी बहुत ही साधारण रही। सीएसके की तरफ से रविंद्र जडेजा के अलावा और कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहे। इसके अलावा इस मैच में एमएस धोनी की कप्तानी का भी जादू नहीं चला। धोनी ने टीम के अपने सबसे अहम गेंदबाज माथिसा पाथिराना को 14वें ओवर में बॉलिंग के लिए बुलाया। इस कारण भी सीएसके मैच में पिछड़ गई।
वहीं इस मुकाबले सीएसके की बल्लेबाजी की बात करें तो वह भी बुरी तरह से फ्लॉप रही। मैच में सीएसके को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज रचिन रविंद्र सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद टीम के लिए 17 साल के आयुष म्हात्रे 15 गेंद में 32 रन बनाकर एक उम्मीद को जगाने की कोशिश जरूर की, लेकिन वह टीम के लिए काफी नहीं रहा।
इसके बाद सीएसके के लिए शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभालने का काम किया। हालांकि, इन दोनों की बल्लेबाजी अपेक्षा के अनुसार काफी धीमी रही। जडेजा सीएसके के लिए 35 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शिवम दुबे ने 32 गेंद में 50 रन बनाए। वहीं गेंदबाज की बात करें को मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा दीपक चाहर, अश्वनी कुमार और मिचेल सैंटनर ने भी एक-एक विकेट लिए।