कीव : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को एक बड़ा प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन कम से कम 30 दिनों के लिए नागरिक इलाकों पर लंबी दूरी के ड्रोन और मिसाइल हमलों को रोकने को तैयार है। यह प्रस्ताव उन्होंने ईस्टर के दिन हुई शांति की एक झलक के बाद दिया।
जेलेंस्की ने बताया कि ईस्टर के दिन कोई हवाई हमला नहीं हुआ, जबकि रूस ने जेमीन पर 2,000 से ज्यादा बार युद्धविराम का उल्लंघन किया। फिर भी उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर हवाई हमले रुक सकते हैं, तो इस शांति को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ईस्टर के दिन रूस ने युद्धविराम का दो हजार बार उल्लंघन किया, लेकिन हवाई हमले नहीं हुए। इसका मतलब है कि ये एक ऐसा प्रारूप है जिसे हासिल किया जा सकता है और इसे बढ़ाना आसान है। इसके साथ ही जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि अगर रूस इस प्रस्ताव को नहीं मानता, तो यह साबित होगा कि वह केवल युद्ध को लंबा खींचना और आम लोगों की जान लेना चाहता है।