देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में अंधड़, ओलावृष्टि व तीव्र वर्षा की चेतावनी दी थी, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में मौसम सामान्य ही रहा।बादल मंडराने से उमस बढ़ गई और पारा भी सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं झमाझम वर्षा हुई और तेज हवाओं ने भी मुश्किलें बढ़ाईं।
मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।दून में रविवार को सुबह से बादल मंडराते रहे। दोपहर में कहीं-कहीं चटख धूप भी खिली। दिनभर दून में उमसभरी गर्मी ने बेहाल किया। हालांकि, शाम को बादलों का डेरा डालने से वर्षा के आसार बने रहे। उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह पिछले दो दिन से रुक-रुककर वर्षा के दौर हो रहे हैं।
प्रदेश में कहीं-कहीं तेज हवा चलने और ओलावृष्टि की भी सूचना है। इस बीच ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। खासकर देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। चमोली और उत्तरकाशी में सर्वाधिक वर्षा व ओलावृष्टि हुई, जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड महसूस की गई।