यूक्रेन:यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस की ओर से किए गए घातक हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को आड़े हाथों लिया है. रूस की ओर से गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को यूक्रेन की राजधानी पर हमला करने पर ट्रंप ने कहा कि वह खुश नहीं हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर ट्रंप ने कहा, “पुतिन स्टॉप! यह हमला बंद करें और शांति समझौते की ओर बढ़ें.”
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं कीव पर रूसी हमलों से खुश नहीं हूं. यह जरूरी नहीं था और यह बहुत ही गलत समय था. हर हफ्ते 5000 सैनिक मर रहे हैं. चलो शांति समझौता कर लें!” न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कीव पर बड़े पैमाने पर रूसी हवाई हमले में नौ लोगों की मौत हुई, जबकि 63 लोग अन्य घायल हुए हैं.
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि बचावकर्मी अभी भी मलबे से जीवित बचे लोगों को निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा, “घायलों में छह बच्चे और एक गर्भवती महिला शामिल हैं. घरों, वाहनों और अन्य इमारतों में आग लग गई और गिरते मलबे से उन्हें नुकसान पहुंचा.” यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवा ने टेलीग्राम पर कहा कि रूस ने कीव पर एक बड़ा संयुक्त हमला किया है.
यूक्रेन के आंतरिक मंत्री, इहोर क्लिमेंको ने कहा, “एक बड़ा बचाव अभियान चल रहा है. खंडहरों के नीचे मोबाइल फोन बजते सुने जा सकते हैं. जब तक सभी को बाहर नहीं निकाल लिया जाता, तब तक तलाश जारी रहेगी.” रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार (23 अप्रैल 2025) को कहा कि यूक्रेन संकट बहुत जटिल है और इसे रातोंरात हल नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रूस घोषणा करेगा कि ट्रंप के पश्चिम एशिया दूत स्टीव विटकॉफ रूस कब आएंगे.