नई दिल्लीः पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनातनी बढ़ गई है. भारतीय नौसेना के युद्धपोतों ने लंबी दूरी के सटीक हमलों के लिए अपनी तैयारी को प्रदर्शित करते हुए सफलतापूर्वक पोत विध्वंसक अभ्यास किया.
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच यह अभ्यास किया गया. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘भारतीय नौसेना के पोतों ने लंबी दूरी के सटीक आक्रामक हमले के लिए मंचों, प्रणालियों और चालक दल की तत्परता को पुनः प्रमाणित करने और प्रदर्शित करने के लिए पोत विध्वंसक अभ्यास सफलतापूर्वक किया.’
उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा करने के लिए ‘‘हर समय, कहीं भी, हर तरह से’’ युद्ध के लिए तैयार है. इस तरह की कवायद के तहत प्रतिद्वंद्वी के पोतों को निशाना बनाने का अभ्यास किया जाता है.जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के ऊपरी इलाके में स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए थे. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से ये घाटी में सबसे घातक हमला था.
प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के प्रॉक्सी द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली. इसके बाद भारत ने सभी मोर्चों पर पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कम किया. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक उपायों की घोषणा की, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है.