नई दिल्ली: 14 साल की उम्र में बच्चे घर में लूडो खेलने में बिजी होते हैं, लेकिन बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल की रात आईपीएल में इतिहास रच दिया. उन्होंने सिर्फ 35 गेंद में सेंचुरी ठोकी और टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए. गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी 38 गेंद में 101 रन की पारी में उन्होंने सात चौके और 11 छक्के लगाए.
वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक जड़ते हुए युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, यूसुफ पठान ने आईपीएल के तीसरे सीजन यानी 2010 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से ही खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद में सेंचुरी ठोकी थी.ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वैभव अब दूसरे नंबर पर आ चुके है. आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. जिन्होंने आरसीबी की ओर से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में 30 गेंद में शतक जड़ा था.
अपना पहला आईपीएल खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक लगाने के लिए शुरुआती 50 रन 17 गेंद में जड़े थे. बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था. इसी के साथ वह आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा प्लेयर बने थे.
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल का अपना सिर्फ तीसरा मैच खेल रहे थे, लेकिन जिस समझदारी और परिपक्वता के साथ उन्होंने मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा और राशिद खान जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों का सामना किया, वो काबिल-ए-तारीफ था. इसी के साथ उन्होंने एक नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. 14 साल 32 दिन की उम्र में शतक ठोककर वह सिर्फ आईपीएल के ही नहीं बल्कि टी-20 क्रिकेट में सबसे युवा शतकवीर बन गए.
आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक बनाया. आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए. एक पारी में सबसे ज्यादा 11 छक्के लगाने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. आईपीएल में लगाए गए किसी भी शतक में सबसे ज्यादा बाउंड्री रेट (93%) का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.