नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है। अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन बड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही पाकिस्तान से आने वाले डाक-पार्सल पर भी रोक लगा दी गई है। भारत ने पाकिस्तान का झंडा लगे जहाजों को भी भारत के बंदरगाहों पर रुकने से रोक लगा दी है।
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान से आने वाले सभी आयात पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाती है। इसके बाद तीसरे देश से होते हुए भी पाकिस्तान का सामान भारत नहीं आ पाएगा। भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘पाकिस्तान से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आने वाला सभी आयात पर अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के तहत लगाया गया है। इस प्रतिबंध में किसी भी छूट को भारत सरकार की मंजूरी जरूरी होगी।’
भारत ने पाकिस्तान पर दूसरा प्रहार, उसके जहाजों की भारतीय बंदरगाहों पर एंट्री बैन करके किया है। भारत सरकार ने आदेश में कहा है कि पाकिस्तान का झंडा लगे किसी भी जहाज को भारतीय बंदरगाह पर रुकने की इजाजत नहीं होगी।
साथ ही भारत का झंडा लगा कोई भी जहाज पाकिस्तान के बंदरगाह पर भी नहीं रुकेगा। हालांकि किसी अपवाद के मामले पर सरकार अंतिम फैसला करेगी। वहीं पाकिस्तान की सरकार ने भी अपनी बौखलाहट छिपाने के लिए भारत के जहाजों को पाकिस्तानी बंदरगाहों पर रुकने से रोक दिया है।
भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले सभी डाक-पार्सल पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत सरकार ने तय किया है कि पाकिस्तान से हवा, जमीन के द्वारा आने वाले सभी डाक-पार्सल का आदान-प्रदान स्थगित कर दिया गया है।
वहीं भारत के सैन्य कार्रवाई करने के डर से पाकिस्तान इस कदर घबराया हुआ है कि उसने शनिवार को अपनी जमीन से जमीन पर मार करने वाली अब्दाली मिसाइल का परीक्षण करने का दावा किया। इस मिसाइल की रेंज 450 किलोमीटर है।
इतना ही नहीं पाकिस्तान ने अपने फाइटर जेट्स को फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किया हुआ है और उसके विमान लगातार निगरानी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमानों से निगरानी और सैनिकों की मूवमेंट आदि के काम में ही पाकिस्तान की सेना हजारों करोड़ रुपये फूंक चुकी है।