सीबीएसई 12वीं नतीजे: 13वें स्थान पर रहा देहरादून रीजन, 83.45 फीसदी रहा रिजल्ट

देहरादून : सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने आज 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है, जिसका छात्र-छात्राएं और अभिभावक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में देहरादून रीजन में उत्तराखंड व यूपी के 11 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. परीक्षा नतीजों में देहरादून रीजन देशभर में 13वें स्थान पर रहा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में देहरादून रीजन का रिजल्‍ट 83.45 प्रतिशत रहा है. वहीं इस बार भी सीबीएसई परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड ने आज परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस बार देहरादून रीजन प्रतिशत के हिसाब से 13वें स्‍थान पर रहा है. सीबीएसई 12वीं परीक्षा में कुल 88.39% स्टूडेंट पास हुए हैं, जो बीते वर्ष से 0.41 % से अधिक है. सीबीएसई 12वीं परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार 91% से ज्यादा लड़कियां परीक्षा में पास हुईं हैं.

बताते चलें कि, सीबीएसई परीक्षा में इस साल देशभर के कुल 44 लाख से अधिक छात्रों ने एग्जाम दिया था. सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च और 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को संपन्न हुई थी. जिसके बाद से ही स्टूडेंट और अभिभावक रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. वहीं 99.60 फीसदी रिजस्ट के साथ विजयवाड़ा रीजन के छात्रों का परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है.

इस साल देहरादून का रिजल्ट का प्रतिशत 83.45 रहा है. इसमें छात्रों का पास परसेंट 79.86 फीसदी जबकि छात्राओं का 88.09 फीसदी रहा. इसमें 40,666 छात्र और 34,727 छात्राएं शामिल हैं. बता दें कि उत्तराखंड के 779 सीबीएसई स्कूलों की परीक्षाएं 326 सेंटर्स पर हुईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *