देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 जोरों पर चल रही है. प्रदेश और देश के अन्य प्रांतों से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. चारों धामों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. वहीं शासन-प्रशासन ने यात्रा मार्गों पर तमाम व्यवस्थाएं की हैं, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. वहीं 30 अप्रैल से शुरू चारधाम यात्रा में अभी तक 7 लाख 78 हजार 623 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.
यमुनोत्री धाम से चारधाम यात्रा की शुरुआत होती है. 30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए, जिसके बाद धाम में लगातार श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ती जा रही है. अभी तक यमुनोत्री धाम में 1 लाख 49 हजार 208 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं 15 मई को धाम में 9419 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
मां गंगा का धाम गंगोत्री धाम चारधाम यात्रा का दूसरा पड़ाव है. 30 अप्रैल को ही गंगोत्री धाम के कपाट खोलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ धाम में उमड़ रही है. अभी तक गंगोत्री धाम में 1 लाख 36 हजार 58 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं 15 कई को धाम में 9 हजार 989 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
चारधाम यात्रा का तीसरा पड़ाव केदारनाथ धाम है. इस साल 2 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. अभी तक बाबा केदार के 3 लाख 34 हजार 19 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं 15 मई को केदारनाथ धाम के 22 हजार 359 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले गए थे, जो चारधाम यात्रा का अंतिम पड़ाव भी है. कपाट खुलने के बाद से यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक 1 लाख 79 हजार 938 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं. वहीं 15 मई को 19 हजार 53 श्रद्धालुओं ने धाम के दर्शन किए.