नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. नजरों के सामने एक डमी आतंकी लाल किले में डमी बम लेकर घुस गया, मगर किसी को भनक भी नहीं लगी. इसका नतीजा यह हुआ कि इतनी बड़ी लापरवाही को लेकर पुलिसवालों पर तगड़ा एक्शन हुआ. सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. यहां बताना जरूरी है कि 15 अगस्त को लेकर लाल किले की सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता की जा रही है.
दरअसल, लाल किले की सुरक्षा में चूक तब हुई, जब एक ‘डमी आतंकी’ डमी बम लेकर परिसर के अंदर घुस गया. 15 अगस्त से पहले ऐसा होना, अपने आप में बड़ी लापरवाही है. यह घटना शनिवार की है. इस लापरवाही को लेकर जिम्मेवार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. दिल्ली पुलिस ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. यहां बताना जरूरी है कि यह कोई असली आतंकी नहीं था. यह दिल्ली पुलिस का डमी आतंकी था. यह एक इंटरनल एक्सरसाइज थी, जिसे सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए की गई थी.
डीसीपी नॉर्थ राजा बांठिया ने बताया कि उनके जिले में इंटरनल एक्सरसाइज की जाती है. यह समय-समय पर सुरक्षा को देखते हुए की जाती है. सुरक्षा के लिए लाल किला में जिले की टीम और स्पेशल सेल की तरफ से समय-समय पर इस तरह की एक्सरसाइज की जाती है ताकि यह पता लगता रहे की सुरक्षा में कोई खामी तो नहीं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की डमी एक बम लेकर किले में शनिवार को प्रवेश कर गई. इसे बड़ी चूक माना गया.
लाल किले की सुरक्षा में कई सिक्योरिटी लेयर्स में चूक हुई. इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए डीसीपी नार्थ राजा बांठिया ने तत्काल कार्रवाई की. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड यानी निलंबित कर दिया है. इनमें दिल्ली पुलिस के वे जवान शामिल हैं, जो उस समय लाल किले की सुरक्षा के लिए नियुक्त थे.
इसके साथ ही डीसीपी नार्थ दिल्ली राजा बांठिया ने सुरक्षा व्यवस्था की तत्काल समीक्षा को सख्त करने के निर्देश दिए हैं.