चमोलीः आगाज संस्था द्वारा दशोली ब्लाक के किरूली गाँव में हरेला के सुअवसर 2000 कचनार – क्विराल के पौधों के रोपण का कार्य प्रारंभ किया गया ! इस कार्य में किरुली गाँव के 20 रिंगाल हश्त शिल्पी परिवारों जिनके पास निजी जमीन है , या जो भी परिवार इच्छुक है उनको शामिल किया गया है ! साथ ही इन सभी किसानों का जड़ी बूटी शोध संस्थान के साथ पंजीकरण भी किया जाएगा !
आगाज के अध्यक्ष जे पी मैठाणी ने बताया की , तीन वर्ष तक चलने वाली इस परियोजना अभी तक अकेले जनपद चमोली और देहरादून के 783 किसान जुड़े हुए हैं . हिमालय की महत्वपूर्ण जड़ी बूटी जैसे – सुगंधबाला, टगर, टिमरू, लोध , रागा ( ब्लू पाइन ),कचनार के अलावा मैदानी जिले देहरादून में वरुणा और कुटज का रोपण किया जा रहा है ! उन्होंने जानकारी दी की , किसानों को यह पौधे निशुल्क डी जा रही है !
इस परियोजना के लिए जीवन्ति वेलफेयर एंड चेरिटेबल ट्रस्ट / डाबर इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है ! इस परियोजन का उद्देश्य जैव विविधता का संरक्षण और आयुर्वेद के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देना है !