ऊना। रक्षा बंधन पूर्णिमा (रख्खड़ पुण्या) के उपलक्ष्य पर बाबा बड़भाग सिंह मैडी से माथा टेक कर घर वापिस जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस अम्ब के समीप बाबा पिंडी दास मोड़ पर पलट गई। जिसमें करीब 22 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें सिविल अस्पताल अम्ब से गंभीर अवस्था मे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए रेफर कर दिया है।
घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 35 श्रद्धालु सवार थे। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला भी राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए मौके पर ही मौजूद है।
जानकारी के अनुसार उक्त श्रद्धालु अवोहर जिला फाजिल्का पंजाब के रहने वाले हैं। जो रखड़ पुण्या के उपलक्ष्य पर बाबा बड़भाग सिंह मैडी में माथा टेकने के लिए आये हुए थे और वीरवार शाम को घर वापिस जा रहे थे तो अम्ब कस्बे के करीब एक किलोमीटर पीछे ही बाबा पिंडी दास मोड़ के पास उनकी बस अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई।
उधर, एसडीएम अम्ब तोरुल एस रवीश ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए रेफर कर दिया गया। प्रशासन की ओर से घायलों के उपचार के लिए हर संभव मदद मुहैया करवाई जा रही है।