कई वर्षों बाद जन्माष्टमी पर बना दुर्लभ योग

उदय दिनमान डेस्कः जन्माष्टमी हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मनाया जाता है। इस साल 16 अगस्त 2025 को कृष्ण जन्माष्टमी है। यह दिन न केवल धार्मिक बल्कि ज्योतिष दृष्टि से भी बेहद खास है। दरअसल, जन्माष्टमी पर वृद्धि, सर्वार्थ सिद्धि के साथ-साथ अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।

इसके अलावा मन के कारक चंद्रमा भी राशि परिवर्तन करेंगे। वह सुबह 11 बजकर 43 मिनट पर वृषभ राशि में अपना स्थान लेंगे। जन्माष्टमी मध्यरात्रि को 1 बजकर 41 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य सिंह में प्रवेश करने वाले हैं। वहीं वर्तमान में शुक्र और गुरु दोनों ही मिथुन राशि में विराजमान है, जिससे गजलक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में जन्माष्टमी पर ग्रहों का यह दुर्लभ संयोग कुछ राशि वालों के भाग्य को मजबूत कर सकता है।

मेष राशि-जन्माष्टमी पर बन रहे इस दुर्लभ योग से मेष राशि वालों को मनचाहा लाभ मिल सकता है। आपको हर क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति संभव है। नौकरीपेशा जातकों को उनके करियर में अच्छा मुकाम देखने को भी मिलेगा। इस दौरान निवेश से मनचाहा लाभ होने पर आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी।धन लाभ के अवसरों में बढ़ोतरी होने से भौतिक सुख बढ़ेगा। जो लोग बेरोजगार हैं उनको नौकरी मिल सकती है। इस समय आपकी सभी तरह की इच्छाएं पूरी होंगी। कृष्ण जी की कृपा आप पर बनी रहेगी और प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ संबंधों में गहराई आएगी। यही नहीं उनके साथ में समय बिताने के अवसर मिलेंगे। आय के नए स्रोत खुल सकते हैं।

वृषभ राशि-यह समय आपके लिए आगे बढ़ने के मौके लेकर आया है। इस दौरान आपको कला के क्षेत्र में भी आगे आने का अवसर मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को नए अवसर मिलेंगे। बिजनेस में अच्छा मुनाफा भी संभव है। नई योजनाएं कारगर साबित होंगी।मान-सम्मान और आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आ सकता है। हालांकि आर्थिक नजरिए से आपको कई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। परिवार के साथ धार्मिक यात्राओं से आपको फायदा मिलेगा। यह समय आपके लिए आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ रहेगा। खास बात यह है कि मानसिक तनाव में भी कमी आएगी।

वृश्चिक राशि-नौकरीपेशा जातकों को करियर में अच्छा मुकाम मिलेगा। व्यापार में लाभ और वेतन में वृद्धि देखने को मिलेगी। विदेश जाने की योजनाएं साकार होती हुई नजर आएगी। नौकरीपेशा लोगों को काम के क्षेत्र में मान-सम्मान और तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आपके काम की सराहना होगी।कार्यक्षेत्र में लीडरशिप क्वालिटी उभरकर सामने आएगी। आपकी कला से पहचान होने का सपना साकार होता हुआ नजर आएगा। परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाएंगे। विवाह के लिए योग्य साथी का प्रस्ताव आपके जीवन में नई दिशा लेकर आएगा। कुल मिलाकर यह अवधि आपके लिए मनमुताबिक रहने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *