एम्स: 3055 नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए करें अप्लाई

नई दिल्लीः एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती संयुक्त पात्रता परीक्षा (NORCET 4) के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

संस्थान द्वारा 12 अप्रैल 2023 को जारी अधिसूचना (सं.76/2023) के अनुसार AIIMS दिल्ली और NITRD दिल्ली में कुल 3055 नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जानी है। नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर पे-लेवल-7 (रु.44,900 – 1,42,400) में स्थायी आधार पर भर्ती होनी है।

ऐसे में जो उम्मीदवार एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, norcet4.aiimsexams.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन के दौरान जनरल और ओबीसी कटेगरी के उम्मीदवारों को 3000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2400 रुपये है। आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 5 मई तक अप्लाई कर सकते हैं।

हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए। संस्थान द्वारा द्वारा अधिसूचना के मुताबिक वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग डिग्री प्राप्त की हो और भारतीय या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत हों।

साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *